अयोध्याः जिले के कैंट इलाके में सोमवार को लावारिस रूप से हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। कूड़े के ढेर में मिले ये ग्रेनेड किसने डाले, इसको लेकर सनसनी मच गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़े के ढेर में 12 से 15 हैंड ग्रेनेड बिखरे मिले।
एक स्थानीय युवक ने मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम को कूड़े के ढेर में हैंडग्रेनेड पड़े होने की जानकारी दी। मौके पर सेना के अफसरों ने पहुंच कर ग्रेनेड अपने कब्जे में ले लिए। अयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य मिलन निषाद ने बताया कि निर्मली कुंड के रहने वाले एक स्थानीय युवक ने सबसे पहले इन हैंड ग्रेनेड को देखा। उसी ने यह जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस को दी है। सभी हैंड ग्रेनेड निर्मली कुंड चैराहे के बगल स्थित नाले के पास मिले।
ये भी पढ़ें..दिल्ली का हरित क्षेत्र बढ़ाने की तैयारी में सरकार, जल्द शुरू...
जहां एक तरफ सेना ने फेंसिग की है उसी के दूसरी तरफ झाड़ियों और पेड़ों के बीच ये ग्रेनेड पड़े मिले। इनकी संख्या 18 है, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है। गौरतलब है कि ये पूरा इलाका सेना के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालाँकि एक अधिकारी ने कहा कि सभी हैंड ग्रेनेड नष्ट करवा दिए गए हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…