हमीरपुरः यूपी के हमीरपुर जिले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब बुधवार शाम बारातियों से खचाखच भरी बस हाईवे किनारे बेकाबू होकर पलट (Hamirpur bus accident) गई। हादसे दर्दनाक हादसे दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं, तीन दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। हादसे के बाद कोहराम मच गया और चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम व सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर नजदीकी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दो बच्चों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
बस में करीब 60 बाराती थे सवार
हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे से बारात लेकर एक निजी बस (Hamirpur bus accident) (यूपी.91टी-8944) एमपी के नौगांव जा रही थी। बस में 60 बाराती सवार थे। यह बस तेज गति से जा रही थी तभी आगे ट्रक को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे पलट गई। पलटने के बाद बस 50 मीटर तक घसीटती चली गई, जिससे अर्सलान (12) पुत्र नूर मोहम्मद व शादमान (12) पुत्र निजाम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में लाल मोहम्मद, मोहम्मद अशरफ, आदिल, बस चालक सुरेश, सायरा बानो, शबाना, राशिद, पप्पू, मुस्कान, गुलफाम की मौत हो गई। मोहम्मद, नत्थू,सिद्दीक, अयान समेत तीन दर्जन से ज्यादा बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें..झुमरीतिलैया चोरों का आतंक, सात लाख के गहने और नगद की ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस
दो बच्चों की मौत से मच कोहराम
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम मौदहा आरपी मिश्रा, सीओ रथ प्रमोद कुमार सिंह व बिनवार व मुसकरा थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। एसडीएम आरपी मिश्रा ने बताया कि बारातियों को ले जा रही बस के पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि बारातियों को ले जा रही बस के पलटने से दो बच्चों की मौत हो गयी है। बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है।
हाई स्पीड के कारण हुआ हादसा
बस में सवार एक यात्री बाराती नफीस अहमद ने बताया कि चालक तेज गति से बस चला रहा था। रिमझिम बारिश के बीच बस (Hamirpur bus accident) बिनवार क्षेत्र के जाल्ला गांव के सामने पहुंची ही थी कि तेज गति से आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करते हुए बस अनियंत्रित हो गई। जिससे चारों टायर ऊपर उठ गए और बस पलट गई। बताया कि बस पलटने के बाद काफी दूर तक घसीटती रही। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो जेसीबी मशीन से बस को सीधा कराया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)