फीचर्ड वीडियो मनोरंजन

Haddi Trailer: ‘हमारा अभिशाप बहुत डरावना है’, खौफनाक अंदाज में नजर आए नवाजुद्दीन

haddi-trailer
haddi-trailer Haddi Trailer: मुंबईः जब से अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी स्ट्रीमिंग फिल्म ‘हड्डी’ का फर्स्ट लुक सामने आया है, तब से प्रशंसक उनके ट्रांसजेंडर लुक की ओर आकर्षित हो गए हैं। अब फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिका में हैं। नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में हैं, जिन्हें लोग हड्डी कहकर बुलाते हैं। वहीं, अनुराग कश्यप एक शक्तिशाली गैंगस्टर से राजनेता बने प्रमोद अहलावत की भूमिका में हैं। इसमें इला अरुण, मो. जीशान अय्यूब, सौरभ सचदेवा, श्रीधर दुबे, राजेश कुमार, विपिन शर्मा और सहर्ष शुक्ला सहायक भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर की शुरुआत में नवाज एक दमदार डायलॉग बोलते नजर आते हैं, जिसमें वह कहते हैं, ’हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली है और हमारा अभिशाप बहुत डरावना है और उससे भी ज्यादा डरावना, आप जानते हैं कि क्या होता है, हमारा बदला।’ ये भी पढ़ें..बिग बी ने चंद्रयान-3 और लैंडर विक्रम की ’चंदा मामा’ से... इसके बाद ट्रेलर में उनके किरदार की पिछली कहानी दिखाई गई है। इसमें अनुराग कश्यप नवाज के परिवार के साथ अन्याय करते हैं। 2 मिनट 25 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में कई रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन, खून-खराबा, ड्रामा और बदला है। हार्ड-हिटिंग नॉयर रिवेंज ड्रामा का निर्देशन नवोदित अक्षत अजय शर्मा ने किया है। ज़ी स्टूडियोज़ और आनंदिता स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित, हड्डी का प्रीमियर 7 सितंबर, 2023 को जी 5 पर होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)