उत्तर प्रदेश फीचर्ड

ज्ञानवापी प्रकरणः एएसआई का नौंवें दिन का सर्वे पूरा, इस दिन पेश होगी रिपोर्ट

Gyanvapi episode ASI ninth day survey completed report
  वाराणसीः ज्ञानवापी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने शनिवार को लगातार नौवें दिन वैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रक्रिया पूरी की। सर्वे के बाद शाम पांच बजे टीम परिसर से बाहर निकली। जानकारी के मुताबिक रविवार को भी सर्वे होगा। हाईकोर्ट के आदेश पर एएसआई की टीम ने पूरे दिन परिसर के विभिन्न हिस्सों का अत्याधुनिक मशीनों से सर्वे किया।

नमाज के कारण डेढ़ घंटे तक रुका सर्वे

टीम ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सील किए गए वजुखाने क्षेत्र को छोड़कर परिसर में आधुनिक मशीनों की मदद से डिजिटल मैपिंग, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। दोपहर में लंच ब्रेक और नमाज के कारण सर्वे प्रक्रिया करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही। इसके बाद शाम पांच बजे तक टीम ने सर्वे किया। यह भी पढ़ेंः-राजस्थान के बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में हल्की बारिश, मानसून सिस्टम कमजोर गौरतलब है कि जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में एएसआई के सर्वे से जुड़ी जानकारी मीडिया से साझा करने पर रोक लगा दी है। यह आदेश जिला जज ने आठ अगस्त को प्रतिवादी मस्जिद पक्ष की ओर से दाखिल अर्जी पर दिया। जिला जज ने अपने आदेश में कहा कि ज्ञानवापी परिसर में चल रहे एएसआई सर्वेक्षण की प्रकृति संवेदनशील है। एएसआई को इस संबंध में वादी, प्रतिवादी और उनके वकीलों को टिप्पणी करने और सूचित करने का कोई अधिकार नहीं है। एएसआई के अधिकारी सर्वे की रिपोर्ट सिर्फ कोर्ट के समक्ष पेश करने के लिए बाध्य हैं। जिला कोर्ट के आदेश पर एएसआई को ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट दो सितंबर तक पेश करनी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)