देश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Gyanvapi ASI Survey
Gyanvapi ASI Survey Gyanvapi ASI Survey: इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( ASI) का सर्वेक्षण शुरू हो गया है। ASI की टीम आधुनिक उपकरणों के साथ सर्वे कर रही है। शीट पर पूरे परिसर का नक्शा बना हुआ है। वहीं हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे शुरू हो गया है। प्रतिवादी पक्ष अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति के लोग मौजूद नहीं हैं। अंजुमन इंतजामिया के वकील कहते हैं- 'सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। आज उनकी सुनवाई होनी है। इसकी जानकारी बनारस के अधिकारियों को दे दी गयी है। हमारा अनुरोध था कि शीर्ष अदालत के आदेश तक सर्वेक्षण रोक दिया जाए। ये भी पढ़ें..‘मैं निर्दोष हूं’, 2020 राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के मामले में अदालत में पेश हुए डोनाल्ड ट्रंप

वुजूखाना को छोड़कर पूरे परिसर का होगा सर्वे 

गौरतलब है कि 24 जुलाई को जिला जज की अदालत के आदेश पर ASI ने सील किए गए वुजूखाना को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू किया था। इस बीच मुस्लिम पक्ष की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाते हुए हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया था। करीब पांच घंटे तक सर्वे चलने के बाद बंद कर दिया गया। सुनवाई के बाद गुरुवार की सुबह हाईकोर्ट ने जिला जज कोर्ट का ASI सर्वे जारी रखने का आदेश दिया।

GPR तकनीक का उपयोग करेगी टीम

सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi ASI Survey) में ASI की 20 सदस्यीय टीम के अलावा हिंदू पक्ष की चार वादिनी महिलाएं, उनके चार वकील मौजूद हैं। इसके अलावा जिला शासकीय अधिवक्ता, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अधिवक्ता, एडीएम सिटी और एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मौजूद हैं। सर्वे में कोई खुदाई नहीं होगी। टीम ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR) तकनीक का उपयोग करेगी। इसमें रेडियो तरंगों की आवृत्ति के जरिए यह पता चलता है कि जमीन या दीवार के अंदर क्या है। इसके अलावा कार्बन डेटिंग पद्धति से भी साक्ष्यों की जांच की जाएगी। टीम नींव, दीवारों के साथ मिट्टी में रंग परिवर्तन की भी जांच कर रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)