Gyanvapi Masjid Survey- वाराणसीः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI ) द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के बैरिकेडिंग क्षेत्र का सर्वेक्षण सोमवार यानी आज से शुरू हो गया है। जबकि मस्जिद प्रबंधन समिति ने वाराणसी जिला जज की अदालत के इस काम की इजाजत देने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। यह घटनाक्रम वाराणसी अदालत द्वारा सील किए गए हिस्से को छोड़कर, ज्ञानवापी मस्जिद के बैरिकेड क्षेत्र के ASI द्वारा एक व्यापक सर्वेक्षण का आदेश देने के कुछ दिनों बाद आया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि मस्जिद पहले से मौजूद हिंदू मंदिर के ऊपर बनाई गई थी या नहीं।
4 अगस्त तक सर्वे रिपोर्ट सर्वे रिपोर्ट को सौंपनी है
आपको बता दें कि हिंदू पक्ष की ओर से वजूखाना को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी (Gyanvapi Masjid Survey) परिसर का ASI सर्वे कराने की मांग की गई थी। जबकि मुस्लिम पक्ष और मस्जिद कमेटी ने कोर्ट में हिंदू पक्षकारों का पुरजोर विरोध किया। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले सर्वे शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक ASI को 4 अगस्त तक अपनी सर्वे रिपोर्ट वाराणसी की जिला अदालत को सबमिट करनी है। अर्कोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम सभी उपकरणों के साथ देर रात ही वाराणसी पहुंच चुकी है। इस दौरान वाराणसी कमिश्नर के साथ देर रात तक एएसआई की टीम ने मीटिंग की।
ये भी पढ़ें..भोजपुरी सुपरस्टार Khesari Lal Yadav पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, गैर-जमानती वारंट हुआ जारी
वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट एस राजलिंगम ने भी पुष्टि की है कि एएसआई सर्वेक्षण सोमवार से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मामले से संबंधित वादी-प्रतिवादी समेत सभी पक्षों को जानकारी दे दी गयी है। वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन, हिंदू पक्ष की ओर से पेश हुए, सुभाष नंदन चतुर्वेदी, सुधीर त्रिपाठी और प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति के संयुक्त सचिव एस।एम। यासीन और उसके वकील से मुलाकात की।
वादी की ओर से अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी सर्वे में रहेंगे मौजूद
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन देखती है। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। वाराणसी कोर्ट ने अपने आदेश में एएसआई से 4 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है, जब मामले की आगे की सुनवाई होगी। उधर, विश्व वैदिक सनातन संघ के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख जीतेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि वादी राखी सिंह की ओर से अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ASI सर्वेक्षण में मौजूद रहेंगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI ) द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के बैरिकेडिंग क्षेत्र का सर्वेक्षण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी है । इससे पहले जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश ने शुक्रवार को चार हिंदू महिलाओं के आवेदन को स्वीकार करते हुए ASI को काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में, जहां मस्जिद है, भूखंड की ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीक का उपयोग करके डेटिंग खुदाई और सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)