उत्तर प्रदेश फीचर्ड

PM Modi Gwalior Visit: पीएम मोदी ने ग्वालियर-सुमावली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

PM Modi Gwalior Visit
PM-Modi-Gwalior-Visit PM Modi Gwalior Visit: चुनावी साल में मध्य प्रदेश के ग्वालियर दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने जिले को 19 हजार करोड़ रुपये की सौगातें दीं। साथ ही पीएम मोदी ने ग्वालियर-सुमावली मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी। पीएम मोदी ने ग्वालियर-सुमावली ब्रॉडगेज रेल लाइन का भी उद्घाटन किया। अब मेमू ट्रेन चलने से लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी। ट्रेन के लिए ग्वालियर से सुमावली तक 30 किमी का ट्रैक तैयार हो गया है। यह ट्रेन ग्वालियर से बिरला नगर, रायरू, बानमोर गांव और सुमावली तक चलेगी। इसके बाद इसी रास्ते से वापस ग्वालियर लौटेगी।

3 अक्टूबर से प्रतिदिन संचालित होगी मेमू ट्रेन 

दरअसल, सोमवार को मेला मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मौजूद पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आम लोगों के साथ बिरला नगर रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेन में सवार होकर सुमावली रेलवे स्टेशन पहुंचे। यात्री एवं जन प्रतिनिधि। ग्वालियर-सुमावली रेलवे लाइन के बीच स्थित बिरला नगर, रायरू, बमोर गांव और अंबकेश्वर स्टेशन पर स्थानीय निवासियों ने खुशी और उत्साह के साथ मेमू ट्रेन का स्वागत किया. मेमू ट्रेन 3 अक्टूबर से प्रतिदिन निर्धारित समय पर संचालित होगी। सुमावली के दिन यह ट्रेन तीन फेरे लेगी। ये भी पढ़ें..संत ईश्वर सम्मान से नवाजे गए ISRO के वैज्ञानिक, लोकसभा अध्यक्ष ने किया… आपको बता दें कि मेला मैदान में आयोजित ग्वालियर-सुमावली रेलवे लाइन और मेमू ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री तोमर, वीरेंद्र कुमार और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित राज्य सरकार के मंत्री और महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार और मंडल रेल प्रबंधक दीपक। कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

बेहद कम होगा किराया

गौरतलब है कि ट्रेन चलने से जहां लोगों का समय बचेगा वहीं उन्हें आर्थिक फायदा भी होगा. क्योंकि मेमू ट्रेन का किराया मात्र 30 रुपये है यानी गरीब तबके का व्यक्ति भी इसमें आसानी से यात्रा कर सकता है। बता दें कि इस ट्रेन में आठ डिब्बे हैं और ट्रेन दिन में 3 बार अप-डाउन करेगी। मेमू ट्रेन ग्वालियर से सुमावली के लिए सुबह 7 बजे, 10:20 बजे और दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी। वहीं सुमावली से ग्वालियर आने वाली ट्रेनें सुबह 8:50, दोपहर 1:50 और शाम 4:50 पर मिलेंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करे)