प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

यात्रियों की भीड़ के चलते रेलवे ने उठाया कदम, 31 अगस्त को लखनऊ होकर चलेगी गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन

train11-min
train

लखनऊः उत्तर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 05612 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का संचालन एक फेरे के लिए लखनऊ होकर 31 अगस्त को करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के संचालन से उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब,असम सहित कई राज्यों के यात्रियों को राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05612 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 31 अगस्त को एक फेरे के लिए करने का निर्णय लिया गया है।

यह स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त (बुधवार) को गुवाहाटी स्टेशन से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन कामाख्या, गोलपाडा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार जंक्शन, नौगछिया, खगड़िया जंक्शन, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर, छपरा,सीवान जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, लखनऊ, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर जंक्शन,अम्बाला छावनी, लुधियाना जंक्शन, जालंधर छावनी और पठानकोट छावनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के संचालन से उत्तर प्रदेश, बिहार,पंजाब,असम सहित कई राज्यों के यात्रियों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें..Twin Tower गिराने की उल्टी गिनती शुरू, अंतिम दौर में पहुंची...

उल्लेखनीय है कि उक्त रुट पर मौजूदा समय में तीन ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस और 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस शामिल हैं। हालांकि इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट का आंकड़ा 50 से अधिक है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…