गुरुग्राम: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से गुरुग्राम जिला प्रशासन ने 20 हजार 104 लीटर अवैध शराब जब्त की है। इसकी कीमत 61.16 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा 381 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। उप उत्पाद एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) अमित भाटिया ने कहा, ''16 मई तक पुलिस ने 53।43 लाख रुपये मूल्य की 17 हजार 174 लीटर अवैध शराब जब्त की और 370 एफआईआर दर्ज कीं।'' जबकि इसी अवधि में प्रवर्तन दल ने 2 हजार 930 लीटर अवैध शराब जब्त की। इसकी कीमत 7.73 लाख रुपये आंकी गई है। इससे संबंधित लोगों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं।”
दूसरे राज्यों ने लाई जा रही शराब
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को शराब का प्रलोभन देना आम बात है। पकड़ी गई शराब दूसरे राज्यों से अवैध रूप से लाई और परिवहन की गई थी। वरीय अधिकारियों के आदेश पर जिले में स्थित सभी एल-1 एवं एल-13 गोदामों पर नजर रखने के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं। पुलिस के साथ पांच फ्लाइंग स्क्वाड टीमें (एफएसटी) हर विधानसभा क्षेत्र में रोजाना चेकिंग अभियान चला रही हैं।
यह भी पढ़ें-ज्वैलर की हत्या का प्लान बना रहा था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
50 हजार से अधिक ले जाने पर कार्रवाई
गुरुग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा, "आदर्श आचार संहिता के दौरान 50,000 रुपये से अधिक ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी को इससे अधिक ले जाना है, तो उसे लेन-देन करना होगा।" किनारा।" पर्ची अपने पास रखनी होगी।'' उन्होंने कहा कि विभिन्न एफएसटी टीमें और पुलिस शहर और जिले से बाहर जाने वाली सड़कों पर नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही है। आपको बता दें कि यहां मतदान होना है। हरियाणा में लोकसभा चुनाव का छठा चरण 25 मई को है।