Gurugram:- हरियाणा के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक होटल में 27 साल की युवती की हत्या से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा के रूप में हुई है। लड़की मॉडलिंग करती थी। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी divya pahuja का शव लेकर BMW में फरार हो गए। दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर मामले में मुख्य गवाह भी थीं।
शव को BMW कार में लेकर भागे आरपी
बताया जा रहा है कि मॉडल divya pahuja गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थीं। आरोप है कि होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्या की हत्या की है। इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों को 10 लाख रुपये दिये। इसके बाद हत्यारे अभिजीत के दो साथियों ने मृतक के शव को अभिजीत की नीले रंग की BMW कार की डिक्की में डाल दिया और मौके से भाग गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ये भी पढ़ें..खुद से 7 साल बड़े इस अभिनेता के साथ शादी रचा सकती हैं Aditi Rao Hydari
2 जनवरी की सुबह 4.18 बजे अभिजीत एक लड़की और एक अन्य व्यक्ति के साथ होटल के रिसेप्शन पर पहुंचा। जहां से तीनों कमरा नंबर 111 में गए। फिर 2 जनवरी की रात 10:44 बजे अभिजीत और अन्य आरोपी दिव्या के शव को चादर में लपेटकर घसीटते हुए दिख रहे हैं। BMW में सवार दोनों आरोपी दिव्या के शव को कहां लेकर गए हैं, इसे लेकर क्राइम ब्रांच की कई टीमें पंजाब और अन्य इलाकों में रेड कर रही हैं।
दिव्या पाहुजा हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं गुरुग्राम पुलिस के पास जो सीसीटीवी फुटेज हैं, उनमें हत्यारोपी अभिजीत और दो अन्य दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर होटल मालिक अभिजीत सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)