मुंबईः सिने संसार में बैडमैन के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर के चाहने वालों को फिर मनोरंजन का तोहफा मिलने वाला है। उनकी दो फिल्मों 5 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं। इन दोनों फिल्मों में गुलशन की जोरदार भूमिका है। पहली है भारत और पोलैंड के साझा प्रयास से बनी ध्रुव वर्मा की फिल्म नो मीन्स नो। दूसरी है अक्षय कुमार की सूर्यवंशी। गुलशन ग्रोवर का कहना है कि नो मीन्स नो को पोलैंड में बर्फ की चादर से ढके पहाड़ों पर -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में फिल्माया गया है। यह स्थान दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में एक है।
गुलशन ग्रोवर हिंदी सिनेमा के अलावा वैश्विक सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं। वह पोलिश, ईरानी, मलेशियन, फ्रेंच, ऑस्ट्रेलियन, जर्मन और इतालवी समेत अन्य कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। नो मीन्स नो का निर्देशन विकास वर्मा ने किया है। पोलैंड के दिलकश वादियों में फिल्माई गई और भारतीय दर्शकों के लिए बिल्कुल नए विषय स्कीइंग स्पॉर्ट्स की रोमांचक कहानी पर आधारित यह थ्रिलर है।
यह भी पढ़ें-CISCE और ISC ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का नया शेड्यूल,...
एक ब्रितानी अखबार ने इस भारतीय फिल्म नो मीन्स नो की तुलना जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ से की है। नो मीन्स नो के संगीतकार हरिहरन है। गीतों को सुरों से श्रेया घोषाल ने पिरोया है। सूर्यवंशी में अक्षय कुमार की नब्बे के दशक की फिल्म मोहरा के गीत-टिप टिप बरसा पानी… को नए अंदाज में दिखाया गया है। नो मीन्स नो में ध्रुव वर्मा प्रमुख भूमिका में हैं। ध्रुव प्रोफेशनल स्कीइंग होने के साथ मार्शल आर्ट्स में दक्ष हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)