जामनगरः गुजरात के जामनगर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों का मैत हो गई। दरअसल साधना कॉलोनी के हाउसिंग बोर्ड की तीन मंजिला इमारत गिरने से कई लोगों मलबे में दब गए जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत के मलबे को हटाने का काम अभी जारी है, इसमें अन्य कुछ लोगों के भी दबने की आशंका जताई गई है। तीन मंजिला इमारत में 6 फ्लैट थे।
ये भी पढ़ें..बाइडन के हाथों फाइनल हुआ ट्रम्प-मोदी के बीच हुआ आखिरी रक्षा सौदा, 29 हजार करोड़…
3 मंजिल मिलाकर कुल 6 फ्लैट को तोड़ा गया।
इमारत करीब 25 से 30 साल पुरानी है। मृतकों में जयपाल सादिया(35), शिवराज सादिया (4)मित्तलबेन सादिया(35) शामिल हैं। वहीं घायलों में हितांशी जयपाल, देवीबेन, राजूभाई घेलाभाई कंचनबेन जोइशर, पारुलबेन जोइशर के नाम शामिल हैं। जामनगर के साधना कॉलोनी इलाके के हाउसिंग बोर्ड का मकान नंबर एम-69 शुक्रवार शाम धमाके की आवाज के साथ ढह गया। इस ब्लॉक में एक मंजिल पर 2 फ्लैट के हिसाब से 3 मंजिल मिलाकर कुल 6 फ्लैट को तोड़ा गया। घटना की जानकारी मिलने पर 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा सहित अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन से मकान का मलबा हटाया जा रहा है। प्रशासन के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे तेज आवाज के साथ मकान ढह गया। चारों ओर धूल का गुबार फैल गया। बिल्डिंग के 6 फ्लैट्स में लोग रहते थे। हादसे के वक्त घर में कई लोगों के मौजूद होने की जानकारी है। घटना की जानकारी मिलने पर जामनगर सांसद पूनम मदाम, विधायक दिव्येश अकबरी, विधायक रीवाबा जाडेजा, मेयर बीनाबेन कोठारी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)