देश फीचर्ड टॉप न्यूज़

Junagarh: अवैध दरगाह हटाने को लेकर भड़की हिंसा, कई वाहन फूंके, एक की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल

ujarat-junagarh-illegal-dargah
ujarat-junagarh-illegal-dargahJunagarh Illegal Dargah: गुजरात के जूनागढ़ में शुक्रवार एक अवैध दरगाह को हटाने को लेकर हिंसा भड़क गई। इस दौरान सैकड़ों की तदात में उपद्रवियों की मजेवड़ी चौक स्थित पुलिस चौकी पर हमला कर उसे तहस-नहस कर दिया। साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों की इस पत्थरबाजी में DSP सहित कई कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। खबरों की मानें तो शाम से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। रात 9 बजे तक 200-300 दरगाह के पास जमा हो गए। पुलिस ने जब इन लोगों को वहां से हटाने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और हिंसक होकर पुलिस चौकी पर हमला कर दिया।

अवैध दरगाह को हटाने की नोटिस मिलने के बाद भड़की हिंसा

बता दें कि जिस दरगाह को लेकर भीड़ ने हिंसा की, वह जूनागढ़ में मजेवड़ी गेट के सामने रास्ते के बीचों-बीच बनी है। इसे हटाने के लिए महानगरपालिका की ओर से सीनियर टाउन प्लानर ने एक नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि यह धार्मिक स्थल अवैध तरीके से बनाया गया है। महानगर पालिका ने पांच दिनों के भीतर इस दरगाह को हटाने या इसके कानूनी तौर पर सही होने के सबूत पेश करने को कहा था। साथ ही ये भी कहा गया था अगर ऐसा नहीं हो पाया तो उसे गिरा दिया जाएगा और उसका खर्च भी दरगाह वसूला जाएगा। इस नोटिस को लगाने के लिए अधिकारी दरगाह के पास पहुँचे थे। इसको देख लोग हिंसक हो गए। ये भी पढ़ें..Manohar murder case : आरोपियों के तार आतंकियों से जुड़े होने की आशंका, अलर्ट पर एजेंसियां

Junagarh-भीड़ ने पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना

बता दें कि जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन में एक अवैध दरगाह (Junagarh Illegal Dargah) स्थित है। इसको लेकर स्थानीय लोग अक्सर शिकायत करते थे। इसके बाद प्रशासन ने इसे हटाने के लिए दरगाह से संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी से भड़की दंगाइयों की भीड़ ने शुक्रवार (16 जून 2023) की बवाल कर दिया। हिंसक भीड़ ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए उन पर पथराव कर दिया। हमले में डिप्टी एसपी, महिला पीएसआई और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बाद में भीड़ मजेवाड़ी पुलिस चौकी पहुंची, वहां तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी।

हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए भांजी लाठीचार्ज

हिंसक भीड़ (Junagarh Violence) को काबू करने के लिए पुलिस को आसपास से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाना पड़ा। इस दौरान आँसू गैस के गोले के साथ पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसके बाद पुलिस उपद्रवियों को नियंत्रित करने में सफल हो पाई। फिलहाल हालात काबू में है, लेकिन इलाके में अभी भी भारी तनाव है। जिसको देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)