फीचर्ड दिल्ली टॉप न्यूज़ राजनीति

Gujarat Election: मोदी-शाह का गुजरात में आज धुंआधार प्रचार, PM करेंगे 4 जनसभाएं तो गृहमंत्री होगा रोड शो

PM-Modi
Modi

नई दिल्लीः गुजरात में सभी दलों ने दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत तमाम दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है। गुजरात आज मोदी-शाह आज तूफानी प्रचार करेंगे। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चार जगह जनसभा को समिबोधित करेंगे तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह बडोदरा में रोड़ शो करेंगे।

ये भी पढ़ें..वाहन कम्पनियों के लिए बेहतर रहा नवम्बर, मारुति की बिक्री में 14 फीसदी का इजाफा

बता दें कि नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 54 किलमीटर लंबा रोड शो किया था। वो आज कांकरेज, पाटन, सोजित्रा और अहमदाबाद में जनसभा करेंगे। उनकी जनसभा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जनसभा और रोडशो करेंगे। शाह सुबह साढ़े 10 बजे मेहसाणा के बेचारजी में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह विजापुर में जनसभा करेंगे। शाम 5 बजे वडोदरा के अप्सरा सिनेमा से जुबली बाग तक रोड शो होगा। शाम साढ़े सात बजे अमित शाह गांधीनगर साउथ में जनसभा करेंगे।

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को सौराष्ट्र, कच्छ और राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीटों पर 60.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद 5 दिसम्बर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी। गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के साथ जारी किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)