GT vs CSK IPL 2024 Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराकर अब भी प्लेऑफ में अपनी पहुंचने की उम्मीदों के जिंदा रखा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन की शानदार शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कार खड़ा किया।
GT vs CSK Scorecard : मोहित शर्मा ने दिखाया कमाल
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 196 रन ही बना पाई। अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई को अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। चेन्नई ने 10 रन के स्कोर तक रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया। यहां से डेरिल मिशेल और मोईन अली ने मोर्चा संभाला और पहले 6 ओवर में स्कोर 43 रन तक ले गए। दोनों ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और चौथे विकेट के लिए 109 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।
ये भी पढ़ेंः-महिला पहलवान यौन उत्पीड़न केस में बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय, लगीं IPC की ये धाराएं
डेरिल मिचेल और मोईन अली भी नहीं दिला पाए जीत
डेरिल मिचेल और मोईन अली की इस खतरनाक जोड़ी को मोहित शर्मा ने तोड़ा। डेरिल मिचेल 63 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोइन अली भी 56 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने। यहां से गुजरात ने मैच में पूरी तरह से अपना दबाव बना लिया था, हालांकि शिवम दुबे ने 21 और धोनी ने 26 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 विकेट, राशिद ने 2 विकेट जबकि संदीप वारियर और उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया।
चेन्नई चौथे स्थान पर बनी हुई है
इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम अब अंक तालिका में 10वें स्थान से सीधे 8वें स्थान पर पहुंच गई है, जिसमें 12 मैचों के बाद अब उनके 10 अंक हैं। वहीं हार के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है, जिसमें उनका नेट रन रेट 0.491 है। हालांकि, अब उन्हें इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए आखिरी 2 लीग मैच जीतने होंगे। चेन्नई को अपने आखिरी 2 मैच 12 और 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)