धमतरी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) के अवसर पर 21 जून को जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित गायत्री आयुष पाली प्राकृतिक चिकित्सा क्लिनिक के समीप हटकेशर में सामूहिक योगाभ्यास (Yoga in Dhamtari) का आयोजन किया गया। यहां तीन सौ से अधिक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम (Yoga in Dhamtari) में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। दिमाग स्वस्थ रहता है और तनाव कम होता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और शांति का माध्यम है। योग हमारी आत्मा, सोच और विचारों को भी शुद्ध करता है।
ये भी पढ़ें..Yoga Day 2023 In Photos: जन-जन ने किया योग, देखें खूबसूरत तस्वीरें
इस दौरान उन्होंने स्वस्थ शरीर और उत्साहित मन के लिए योग को अपनी जीवन शैली में शामिल करने की अपील की। व्यक्ति ने खुद योग करने के अलावा अपने परिचितों को भी योग करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। योगाभ्यास के बाद सभी ने प्रतिदिन योग करने और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विजय देवांगन ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग बहुत जरूरी है।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, पार्षद सुशीला तिवारी, जनप्रतिनिधि खंडेलवाल के अलावा जिला पंचायत सीईओ रोकतिमा यादव, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, आयुक्त नगर निगम विनय पोयम, उपमंडल अधिकारी राजस्व डॉ. विभोर अग्रवाल, उप निदेशक समाज कल्याण अखिलेश तिवारी, बी मैथ्यू, आकाशगिरी गोस्वामी, ज्ञानेश्वर सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)