Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी चौक के बगल में बने अस्थायी ढाबों और दो दुकानों में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं। शुरुआती जांच में मामला शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है।
दमकल की 10 गाड़िया मौके पर
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पहले एक ढाबे में आग लगी और देखते ही देखते आसपास के अन्य ढाबे और दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया। अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना बुधवार सुबह 7 बजे मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1767744658010976326
ये भी पढ़ें..PM Modi आज करेंगे सूरज पोर्टल लॉन्च, 526 जिलों के लाभार्थी होंगे शामिल
सिलेंडर फटने से मचा अफरा-तफरी
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ढाबे के अंदर कई व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें आग लग गई। वहीं एक के बाद एक एलपीजी सिलेंडरों के फटने से अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)