प्रदेश छत्तीसगढ़

‘आजादी का जश्न है आजादी का अमृत महोत्सव’, राज्यपाल ने दी स्वतत्रंता दिवस की शुभकामनाएं

'Celebration of independence is the elixir of independence', Governor wishes Independence Day
chhattisgarh-governor-harichandan रायपुर: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (Biswabhusan Harichandan) ने समस्त देशवासियों, सेना के जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों सहित प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल हरिचंदन (Biswabhusan Harichandan) ने अपने संदेश में कहा कि 15 अगस्त को भारत अपनी गौरवशाली आजादी के 77 वर्ष पूरे कर रहा है। उन सभी महापुरुषों एवं बलिदानियों को नमन। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और कई अन्य सेनानियों ने अपने-अपने तरीके से भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उन असंख्य सेनानियों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। इस आजादी को बरकरार रखने के लिए हमारी सेना के वीर जवानों और पुलिस के जवानों ने भी अपनी शहादत दी है। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ये भी पढ़ें..Independence Day: राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर हो सकती है जेल, जानें तिरंगा फहराने... राज्यपाल हरिचंदन (Biswabhusan Harichandan) ने कहा कि हम भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में और यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह त्यौहार असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है। आजादी के इस पावन पर्व पर आइए हम सब देश को विघटनकारी एवं असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने का संकल्प लें। राज्यपाल हरिचंदन ने युवा पीढ़ी से भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का भी आह्वान किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)