रोहतकः किला रोड बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बाजार में व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया। व्यापारियों ने प्रशासन की इस कारवाई के विरोध में बाजार बंद कर धरना शुरू कर दिया।
व्यापारियों का कहना है कि वह प्रशासन का सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए प्रशासन को सुझाव भी दिए गए थे, लेकिन उन पर कोई अमल नहीं करते हुए प्रशासन ने बाजार में दुकानों के बाहर पिला पंजा चलवा दिया, जबकि प्रशासन का कहना है कि पहले ही व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे, लेकिन व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके चलते यह कारवाई की गई है। दरअसल गत सप्ताह किला रोड बाजार स्थित एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई थी और दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई थी। इस घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने बाजार में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे।
यह भी पढ़ेंः-युवक की करंट लगने से मौत, कंपनी के अधिकारियों पर लगे...
शनिवार अलसुबह करीब तीन बजे जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम जेसीबी मशीनों के साथ किला रोड स्थित मेन बाजार में पहुंची और दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा, जिस कारण व्यापारी इसका विरोध नहीं कर सके। बाद में प्रशासन द्वारा अपनी कार्रवाई करने के बाद व्यापारियों ने किला रोड पर धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में सबसे बड़ी पार्किग की समस्या है, जब कोई ग्राहक सामान खरीदने आता है तो वह अपने वाहन को दुकान के बाहर खड़ा करता है, जिस कारण बाजार में आने जाने के लिए रास्ता बहुत कम बचता है। प्रशासन को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)