यमुनानगर: हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन की एक बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भड़ाना मुख्य रुप से पहुंचे।
भड़ाना ने रोडवेज वर्कर्स सम्बंधित मांगों को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश का दौरा किया जा रहा है जो प्रथम चरण में 28 अप्रैल से लेकर 28 मई तक चलेगा और दूसरे चरण का दौरे में 1 जून से 3 जून तक प्रदेश के हर रोडवेज बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों से हस्ताक्षर करवायें जाएंगे। फिर 8 जून को एक ज्ञापन परिवहन विभाग ए.सी.एस को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ कोरे झूठे वादे करती है।
सरकार ने 10 हजार बसे देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक एक भी बस नहीं आई है। उन्होंने कहा कि जेजेपी व भाजपा ने अपने घोषणापत्र में प्रतिवर्ष 1 हजार नई बसें देने का वायदा किया था। 2014 में मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। उस समय 4 हजार 2 सौ रोडवेज की बसें थी। जो आज घटकर 22 सौ रह गई है। उन्होंने कहा कि सरकार हर बार झूठे आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं करती।
यह भी पढ़ेंः-फंदे से लटके मिले भाजपा नेता के शव का पोस्टमार्टम रुकवाने...
उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री ने अब भी कहा है कि विधानसभा सत्र में 2 हजार नई बसें खरीदने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। जिसमें 1हजार बस सरकारी होंगी और 1 हजार बस किलोमीटर वाली होंगी। उन्होंने कहा कि 8 जून को हम सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे अगर उन्होंने हमारी मांगों को नहीं माना तो आगे की रणनीति में तय कर अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में रोडवेज वर्कर यूनियन के कर्मचारी उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)