फीचर्ड दुनिया

रंग ला रही भारत सरकार की कोशिशें, भारतीयों की निकासी को चलेंगी विशेष ट्रेनें

ukraine22-min

कीवः यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद राजधानी कीव में फंसे भारतीयों को बचाने की भारत सरकार की कोशिशें अब रंग ला रही हैं। यूक्रेन सरकार ने कीव में कर्फ्यू हटाने की घोषणा की है। कीव में फंसे भारतीय छात्रों एवं अन्य भारतीयों को यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन भी चलायी जाएगी ताकि उन लोगों की सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित करायी जा सके। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे 18 हजार से अधिक भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों की राह पकड़ी है।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया के रास्ते दिल्ली लाने की रणनीति बनाई गयी है। इसके लिए इन देशों की यूक्रेन के साथ सटी सीमाओं पर विशेष भारतीय प्रतिनिधियों की तैनाती की गयी है। इस रणनीति के क्रियान्वयन की शुरुआत तो हो गयी, किन्तु यूक्रेन की राजधानी कीव में भारी संख्या में भारतीय फंसे रह गए। रूसी सेनाओं के कीव पर हमले के चलते वहां कर्फ्यू लगा दिया गया था।

ये भी पढ़ें..Samsung ने लॉन्च किया दमदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़...

इस कारण लोग कीव से बाहर निकल नहीं पा रहे थे। कीव स्थिति भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया है। ट्वीट में सभी छात्रों को सलाह दी गयी है कि वे रेलवे स्टेशन पहुंचें, ताकि यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों की यात्रा कर सकें। ट्वीट में बताया गया है कि यूक्रेन रेलवे छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। छात्रों को पश्चिमी यूक्रेन पहुंचाकर वहां से पड़ोसी देशों के रास्ते से भारत लाने की तैयारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)