गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविकिशन शुक्ला के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित किया। महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के औचित्य पर सवाल उठाने को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवादियों का समर्थन करते हैं उन्हें राम मंदिर बुरा लगेगा। तीसरे चरण के मतदान तक हताश विपक्षी नेता अब भगवान राम पर टिप्पणी करने लगे हैं। कोई कहता है कि राम मंदिर बेकार है तो कोई कहता है कि राम मंदिर से जनता को क्या फायदा। आतंकवादियों का समर्थन करने वालों को राम मंदिर शायद पसंद नहीं आएगा।
सीएम योगी ने विपक्ष पर किया जोरदार हमला
उन्होंने कहा कि अगर आज का विपक्ष सरकार में रहते हुए राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाता तो संकटमोचन मंदिर और दरबार पर आतंकी हमला नहीं होता। आतंकवाद के मुद्दे पर घुटने टेकने की नीति का दुष्परिणाम यह हुआ कि इन हमलों में हजारों लोगों की जान चली गयी।
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव अब उस मोड़ पर पहुंच गया है, जहां विपक्ष ने हार मान ली है। कांग्रेस, सपा, बसपा सभी ने हार स्वीकार कर ली है। तीन चरणों में पूरे देश की आधी यानी 285 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें देश के नौ राज्यों में जाने का मौका मिला है। पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है, "फिर एक बार मोदी सरकार।"
ये भी पढ़ेंः-प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी की जनसभा, देंगे जीत की गारंटी!
जनता की सभी समस्याओं का समाधान रामराज है
उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता की सभी समस्याओं का समाधान रामराज है और इसी रामराज के लिए लोग बार-बार मोदी सरकार को चुन रहे हैं। जनता कह रही है कि जो राम को लेकर आए हैं, उन्हें हम वापस लाएंगे। रामराज का मतलब है सबका सम्मान, सबकी सुरक्षा, सबका विकास और हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ मिलना। पीएम मोदी के नेतृत्व वाले आज के नए भारत में सम्मान, सुरक्षा, विकास, गरीब कल्याण के साथ आस्था का भी सम्मान है। आज के भारत में बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक की योजनाएं हैं, युवाओं के लिए नौकरियां और रोजगार हैं, किसानों के लिए योजनाएं हैं।