लखनऊः रेलवे प्रशासन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर दो नवम्बर को एक फेरे लिए करेगा। इससे छठ पर्व के बाद वापसी करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में एक-एक फेरे के लिए करने का निर्णय लिया गया है। गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (05053) दो नवम्बर को गोरखपुर से तड़के सुबह 04.10 बजे चलकर लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से सुबह 09.25 बजे होते हुए दूसरे दिन बांद्रा टर्मिनस पर शाम 04 बजे पहुचेगी।
ये भी पढ़ें..‘कांतारा’ को लेकर मिली तारीफ के बाद रजनीकांत से मिले ऋषभ...
इसी तरह से वापसी में बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (05054) का संचालन तीन नवम्बर को लखनऊ होकर एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से शाम 07.25 बजे चलकर दूसरे दिन की रात 01 बजे ऐशबाग से होते हुए तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ 21 बोगियां लगाई जाएंगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…