उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

Lucknow: 10 पेटी पहुंचा दो…वरना मूसेवाला की तरह मरने के लिए तैयार रहो, गोल्डी बराड़ गैंग ने दी धमकी

call-dhamki-min

लखनऊः गोल्डी बराड़ बोल रहा हूं 10 पेटी पहुंचा दो…वरना सिंद्धू मूसेवाला की तरह मरने के लिए तैयार रहो…यह धमकी पंजाब के गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर लखनऊ के एक सर्राफा व्यापारी को दी गई। वहीं सर्राफा व्यापारी की शिकायत पर सरोजनीनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजनौर रोड पर स्थित मां अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्ड को एक गोल्डी बराड़ गैंग के एक सदस्य का फोन आया था। उससे रंगदारी की मांग की गई।

ये भी पढ़ें..लखनऊ: PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, कई दिनों तक घर में रखा रहा शव

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसको व्हाट्सएप के जरिए एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल पर अज्ञात शख्स ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ के गैंग का सदस्य बोल रहा है। जब उससे पूछा गया कि कौन गोल्डी बराड़, तो उसने कहा कि गूगल करके पता कर लो। उसने 10 पेटी यानी लाख की रंगदारी भी मांगी। व्यापारी ने आगे बताया कि फोन करने वाले ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर रंगदारी नहीं दी, तो उसे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह मार दिया जाएगा। वह उनके दिनचर्या के बारे में जानता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कोई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम का इस्तेमाल कर व्यापारी से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384 के तहत जबरन वसूली की मांग और 507 के तहत गुमनाम संचार के माध्यम से धमकी जारी देने के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

धमकी भरे फोन से व्‍यापार‍ियों में खौफ

वहीं कारोबारी को मिली धमकी से अन्य व्यापारियों में भी खौफ है। सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस से इस मामले की गंभीरता से पड़ताल करने की मांग की है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जिस नंबर से धमकी दी गई थी, उसके बारे में छानबीन की जा रही है। पुलिसकर्मियों को व्यापारी की सुरक्षा में तैनात किया गया है। जितेंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे गोल्डी बराड़ गैंग के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने वाट्स एप वीडियो काल किया था। पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की पड़ताल कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)