प्रदेश फीचर्ड राजस्थान क्राइम

महिला के अंडर गारमेंट्स से मिला तीस लाख रुपये का सोना, पूछताछ कर रहा कस्टम विभाग

airport

जयपुरः जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक महिला यात्री को शक होने पर पूछताछ के लिए रोका। महिला यात्री के पास से पेस्ट के रूप में पॉलिथीन में पैक सोना अंडर गारमेंट्स से बरामद हुआ। देखने में यह आर्टिफिशियल स्टोन की तरह लग रहा था। बरामद सोने का वजन करीब 618.40 ग्राम है। जिसकी बाजार कीमत 30 लाख 64 हजार रुपए आंकी गई है। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।

कस्टम कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि आरोपी महिला यात्री दिल्ली की रहने वाली है और सात दिन पहले अपने बेटे से दुबई मिलने गई थी। बेटा दुबई के होटल में काम करता है। जो बुधवार सुबह शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंची थी। मेटल डिटेक्टर से जांच में महिला पर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। कस्टम विभाग के अधिकारियों को महिला यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाई। महिला यात्री के घबराने पर लेडी ऑफिसर ने महिला की सघन जांच की, जांच में उसके अंडर गारमेंट से एक कागज की थैली निकली। इसमें दो पॉलीथिन के पैकेट थे। उन पैकेट को काटा तो उसमें पेस्ट के फॉर्म में सोना निकला।

यह भी पढ़ें-अफ्रीकी देशों में खूब पसंद किया जा रहा झारखंड का चावल, मिल रहे ऑर्डर

प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि उसे शारजाह एयरपोर्ट पर किसी व्यक्ति ने इसे लाने के लिए कहा था। इसके बदले उस व्यक्ति ने उसका एयर टिकट करवाया और 15 हजार रुपए देने का भी वादा किया था। सहायक कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि महिला यात्री से पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं कि महिला यात्री तस्करी का सोना कहां पर पहुंचने वाली थी। साथ ही पूछताछ के दौरान कई चैंकाने वाले खुलासे सामने आने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)