वाराणसीः बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने 2332.800 ग्राम सोना के साथ दो यात्रियों को पकड़ा है। यात्री 99.90 फीसद शुद्ध सोना शारजाह से लाये थे। बरामद सोने की कीमत 1 करोड़ 21 लाख 30 हजार 560 रूपये आंकी गई है। एयरपोर्ट पर एक्सरे जांच में यात्रियों के पास से सोना पकड़ में आया।
यात्री 20 सोने की सलाखों के रूप में सोना को रखे थे। जिनमें से प्रत्येक के ऊपर मार्का एआरजी यूएई 10 तोला 999.0 था, जिसे क्यूब के आकार में व्यवस्थित किया गया था और काले टेप के नीचे छुपाया गया था। इसे यात्रियों ने पहनी गई पैंट की जेब में रखा था। ये सोने की छड़ें पैक्स की निजी तलाशी के दौरान बरामद की गईं। दोनों को विशेष मुख्य न्यायाधीश (आर्थिक अपराध), वाराणसी के समक्ष पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..Lucknow: शाइन सिटी के निदेशक राशिद की सम्पत्ति कुर्क, करोड़ों की...
इसके पहले कस्टम की टीम ने शारजाह से आए यात्री के बैग से 18 लाख रुपये का सोना बरामद किया था। यात्री ने तीन ट्राली बैग में बारीकी से 349.5 ग्राम सोना छुपा रखा था। उसने बैग के किनारे लगी हुई पट्टियों के बीच में सोने का पतला राड छिपाया था। एयरपोर्ट पर एक्सरे जांच में यह पकड़ में आया। बरेली के लाडपुर उस्मानपुर निवासी यात्री ने चालाकी से सोना को छुपाया था।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…