फीचर्ड लाइफस्टाइल हेल्थ

रिसर्च में हुआ खुलासा, त्वचा की कई बीमारियों को ठीक करते हैं सोने के सूक्ष्म कण

gold
नई दिल्लीः एक मेडिकल स्टडी में दावा किया गया है कि Gold यानी सोने के सूक्ष्म कण त्वचा की कोशिकाओं को मजबूती दे सकते हैं। यह न सिर्फ त्वचा को रूखापन, संक्रमण, सूजन के खतरे से बचाता है बल्कि उम्र के प्रभाव को भी रोकने में सक्षम है।

क्या कहती है रिसर्च

विज्ञान पत्रिका एल्सेवियर में प्रकाशित इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा कि सूरज की पराबैंगनी किरणें, प्रदूषण और सिगरेट का धुआं त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है। एपिडर्मल और फ़ाइब्रोब्लास्ट कोशिकाओं के क्षतिग्रस्त होने से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिनकी रोकथाम में सोने के नैनो कणों वाले सौंदर्य उत्पादों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। फ्रांस की पेरिस यूनिवर्सिटी के इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने सौंदर्य उत्पादों में सोने के नैनो कणों के इस्तेमाल की सिफारिश की है जो न केवल बाहरी संक्रमण से बचाते हैं बल्कि उम्र बढ़ने के प्रभाव को भी रोकने में सक्षम हैं। स्वर्ण भस्म की शक्तियों का उल्लेख प्राचीन ग्रंथ आयुर्वेद में पहले से ही किया गया है, जिसके आधार पर भारत में इससे युक्त उत्पादों की भारी मांग है। इस संबंध में एमिल-अयुथवेडा के निदेशक डॉ. संचित शर्मा बताते हैं कि इंसान की कोशिश चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखना होती है। सोने के जरिए एपिडर्मल और फाइब्रोब्लास्ट कोशिकाओं को बचाया जा सकता है। हाल ही में भारतीय शोधकर्ताओं के सहयोग से तैयार किए गए स्पार्कलिंग गोल्ड फेस वेस में कश्मीरी केसर को 24 कैरेट सोने के नैनो कणों के साथ मिलाया गया, जो इसके प्रभाव को काफी बढ़ा देता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि सोने के नैनो कण त्वचा की शुष्कता को खत्म करते हैं, जिससे रोमछिद्रों में नमी बनी रहती है। त्वचा को पूरा पोषण मिलता है और क्षतिग्रस्त कोशिकाएं फिर से स्वस्थ होने लगती हैं। इतना ही नहीं, कोलेजन प्रोटीन बनने की प्रक्रिया तेज होने से त्वचा का लचीलापन बढ़ता है जिससे झुर्रियां नहीं पड़तीं। यह भी पढे़ंः-Bihar: महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गरीबनाथ मंदिर में गूंजा ‘हर-हर महादेव’

त्वचा उम्र कम करने में सहायक

अध्ययन में शोधकर्ताओं ने यह भी निष्कर्ष निकाला है कि बढ़ती उम्र के साथ कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होने लगती हैं, लेकिन सोने के नैनो कणों की मदद से यह प्रक्रिया धीमी हो जाती है और नई कोशिकाओं का निर्माण तेज हो जाता है। नतीजा यह होता है कि उम्र बढ़ने का असर कम नजर आता है। एक और बात, सोने के नैनो कणों का त्वचा पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं देखा गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)