छत्तीसगढ़ क्राइम

ज्वेलरी शाॅप का शटर तोड़ नकाबपोश बदमाशों ने उड़ाए लाखों के गहने व नकदी

cctv_823-min

नारायणपुर: जिले के सोने-चांदी की दुकान हर्ष ज्वेलर्स (Harsh jewelers) में रविवार रात को नकाबपोश चोरों ने लाखों की नगदी सहित सोने-चांदी की गहने की चोरी (theft in jewellery shop) कर फरार हो गये। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद रिकार्ड हुई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में कर रही है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी बोले-रिलिजियस डेमोग्राफी में संतुलन जरूरी, जहां असंतुलन वहां अराजकता

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजीव चौक में मौजूद सोने-चांदी के आभूषण की दुकान हर्ष ज्वेलर्स में बीती रात 04 बजे के आस-पास दो चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर लाखों की नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर (theft in jewellery shop) फरार हो गये, सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोर अपने साथ लोहे का राड लिए दिख रहे हैं और अपनी पहचान छुपाने मुंह में कपड़े का नकाब पहन रखा है। दुकान मालिक को चोरी की जानकारी होने के बाद सोमवार सुबह 06 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग एवं जिला पुलिस की टीम जांच कर रही है। दुकान की सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुराग की मदद से चोरो की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस प्राप्त सुराग के आधार पर चोरो को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

संचालक हर्ष संचेती ने बताया कि सोना चांदी एवं नकदी समेत लाखों रुपए की चोरी हुई है। सुबह मुझे जैसे ही चोरी की जानकारी मिली मैंने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…