फीचर्ड हरियाणा

गोगामेड़ी हत्याकांड : NIA ने की कई जगहों पर छापेमारी, जुटाए साक्ष्य

NIA
हिसार: राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले की जांच के चलते NIA की टीम ने हरियामा के हिसार जिले में तीन जगहों पर छापेमारी की। टीम ने जिले के सातरोड, दाहिमा व बरवाला गांव में छापेमारी कर साक्ष्य जुटाए।

शराब ठेकेदार फरार

मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीमों ने ये छापेमारी बुधवार सुबह की। करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में टीम ने सातरोड कलां, दाहिमा और बरवाला शहर में एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने तीन घंटे तक जांच की और लोगों से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक, टीम ने दाहिमा गांव के अर्जुन यादव से पूछताछ के बाद उसका मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान जब्त कर लिया। इस बीच एक शराब ठेकेदार फरार हो गया। बताया जा रहा है कि गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए की टीम सुबह सातरोड कलां गांव में उधम सिंह के घर पहुंची। इस दौरान परिवार के लोग मौजूद रहे। करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद टीम वहां से रवाना हो गयी। मामले के मुताबिक गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों को शरण देने में उधम सिंह का नाम सामने आया था और उधम सिंह उन्हें हिसार से चंडीगढ़ ले गए थे। यह भी पढ़ेंः-गुरुग्राम में मॉडल की हत्या से मचा हड़कंप, BMW में शव लेकर भागे आरोपी इसी तरह एनआईए की टीम ने सुबह दाहिमा गांव में अर्जुन यादव के घर पर छापेमारी की। अर्जुन यादव खेती करते हैं। पूछताछ के बाद टीम वहां से चली गई। इस दौरान टीम उसका मोबाइल व अन्य उपकरण अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि एनआईए की चार सदस्यीय टीम ने सुबह सात बजे बरवाला के अग्रोहा रोड स्थित शराब ठेकेदार दिनेश के घर पर भी छापा मारा। छापेमारी की भनक लगते ही ठेकेदार दिनेश घर से भाग गया। इस दौरान टीम ने घर की जांच की। ठेकेदार दिनेश भी सातरोड कलां का रहने वाला है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)