Raipur: राजधानी के विधानसभा इलाके के ग्राम संकरी में कारोबारी परिवार की एक छात्रा ने 19 मई की रात को अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि, बारहवीं की परीक्षा में कम नंबर आने पर उसने यह खौफनाक कदम उठाया है।
कम नंबर मिलने से डिप्रेशन में आई छात्रा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमेशा टॉप करने वाली वसुंधरा बारले (17 वर्ष ) को इस साल 12वीं में 63 प्रतिशत अंक मिले। इस बात से परेशान होकर वसुंधरा गुमशुम रहने लगी थी। कुछ दिनों बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं जब इस बात की जानकारी लोगों को मिली तो पुलिस को सूचित किया गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।
ये भी पढ़ें: लखनऊ सहित छह जनपदों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
बता दें, मृतका के पिता गांव में ही किराना व कपड़ा की दुकान चलाते हैं। परिवार में सभी लोग शिक्षित हैं। वसुंधरा भी पढ़ाई में काफी तेज थी। उसे हमेशा 80 फीसदी से ज्यादा अंक मिलते थे। इस बार उसे उम्मीद से कम नंबर मिले थे जिससे वह लगातार डिप्रेशन में थी। छात्रा की खुदकुशी से गांव में शोक का माहौल है।