देश फीचर्ड

हिजाब के बाद अब नकाब विवाद ! बुर्का पहनी छात्राओं को कॉलेज में नहीं मिला प्रवेश

Damoh school removes hijab-scarf dress code after controversy
college-did-not-allow-girl-with-naqab हैदराबादः कर्नाटक में हिजाब विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब हैदराबाद नकाब विवाद खड़ा हो गया है। यहां एक कॉलेज ने बुर्का पहनी छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी कि जब तक वे बुर्का उतार नहीं देतीं हैं, तब तक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकतीं। मिली जानकारी के मुताबिक घटना रंगा रेड्डी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन में शुक्रवार को हुई। छात्राओं का आरोप है कि प्रबंधन ने उनसे बुर्का हटाने को कहा और जब उन्होंने मना किया तो उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया। 30 मिनट के बाद बुर्का हटाने के बाद प्रबंधन ने उसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी। ये भी पढ़ें..Neem Karoli Baba: 23.65 करोड़ से होगा बाबा नीम करोली की जन्मस्थली और तपस्थली का सुंदरीकरण

गृह मंत्री ने मोहम्मद महमूद ने की आलोचना

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा, हो सकता है कि कोई प्रधानाध्यापक ऐसा कर रहे हों, लेकिन हमारी नीति पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष है। लोग जो चाहें पहन सकते हैं, लेकिन अगर आप यूरोपीय पोशाक पहनते हैं, तो यह सही नहीं होगा, हमें अच्छे कपड़े पहनने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को जितना हो सके अपने शरीर को ढक कर रखना चाहिए और छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। उन्होंने कहा, कहीं भी नहीं लिखा है कि बुर्का नहीं पहना जा सकता। हम इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे।

कर्नाटक में हिजाब को लेकर हुआ था विवाद

गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक हिजाब को लेकर एक स्कूल में बवाल हुआ था। यहां कुछ मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहन कर स्कूल जाने से रोका गया था। स्कूल का तर्क था कि हिजाब स्कूल का ड्रेस नहीं है इसलिए इसे स्कूल पहन कर नहीं जाना चाहिए। वहीं छात्राओं का तर्क था कि हिजाब उनके धर्म में जरूरी चीजी है। इसलिए बिना हिजाब के स्कूल नहीं आ सकती हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)