उत्तर प्रदेश

दो सिपाही नशे में लड़की से कर रहे थे छेड़छाड़, दारोगा ने टोका तो बोले-धौंस मत दिखाओ हम भी वर्दी वाले हैं…

up police
सिपाही

बरेलीः हमेशा चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार सुर्खियों में है। सीएम योगी के सख्त आदेश के बाद भी कुछ पुलिसकर्मी महकमे को बदनाम करने की को कसर नहीं छोड़ रहे है। एंटी रोमियो का अभियान चलाने वाली यूपी पुलिस के सिपाही अब खुद रोमियो बन गये। वो सिटी बजाकर सरेआम लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..करोड़ों की हेरोइन के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, कार की बैक लाइट में छिपा रखी थी ड्रग्स

बता दें कि यूपी पुलिस को शर्मसार कर देने वाला मामला बरेली जिले का है। यहां नशे में धुत दो सिपाही लड़की को छेड़ रहे थें, वहीं दरोगा ने टोका तो भड़क गये। बोले वर्दी का रौब मत दिखाओं हम भी वर्दी वाले हैं। इस बीच काफी नोकझोंक हुआ। यही नहीं सिपाहियों ने दरोगा का हेडफोन, मोबाइल सब छीन लिया। इंस्पेक्टर बारादरी ने बीच बचाव कर मामला शांत किया। पूरे मामले की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई है।

टोकने पर दरोगा पर ऐंठ गये सिपाही

मिली जानकारी के मुताबिक बिथरी चैनपुर थाने के सिपाही जगदीश और निकुंज शुक्रवार देर रात पीलीभीत बाईपास पर बाइक से घूम रहे थे। पास एक होटल में दोनों ने खाना खाया। चौराहे से आगे डेंटल कॉलेज को जाने वाले रोड की ओर से आटो से जा रही एक लड़की को देखकर सीटी मारने लगे। उस पर कमेंट करने लगे। इस दौरान चौकी इंचार्ज जगतपुर अनिल कुमार ने सिविल ड्रेस में सिपाहियों को रोक लिया। जिस पर दोनों सिपाही दरोगा पर ऐंठ गये। बोले हम भी पुलिस से हैं। बिथरी थाने में पोस्टिंग है। दरोगा ने कहा कि पुलिस में हो तो लड़की छेड़ोगे। मामला बढ़ने पर दोनों सिपाहियों ने दारोगा का मोबाइल छीन लिया, हेडफोन तोड़ दिया। विवाद बढ़ता देख मौके भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पीरआवी भी पहुंची गई।

मेडिकल में हुई शराब की पुष्टी

बवाल बढ़ने पर दोनों सिपाहियों को बारादरी थाने लाया गया। यहां भी दोनों ने जमकर हंगामा किया। दरोगा अनिल कुमार को लेकर गाली गलौज भी की। उधर सूचना होते ही बिथरी थाने के इंस्पेक्टर भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। फिर दोनों सिपाहियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई हैं। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज सिंह मलिक ने बताया कि मामले की रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)