साहिबगंजः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने कथित प्रेमिका और उसके दो भाइयों पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही लड़की की मौत हो गई जबकि उसके दो भाइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है। घटना सोमवार देर रात की है।
इस संबंध में एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को बताया कि पड़ोस में रहने वाले बासुदेव को इंदु कुमारी उर्फ बुधिया से प्यार हो गया था। वह इंदु पर शादी का दबाव बना रहा था लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दो-तीन साल पहले भी विवाद हुआ था। सोमवार आधी रात को बासुदेव लड़की के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। विरोध करने पर उसने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने कहा- कुशीनगर में स्थापित होगा कृषि विश्वविद्यालय
चीख-पुकार सुनकर बगल के कमरे में सो रहे दो भाई ललन यादव और बावन यादव पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गये। ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में तीनों को सदर अस्पताल लाया, जहां मौके पर मौजूद अस्पताल चिकित्सक डॉ. कुलदीप कुमार ने इंदु को मृत घोषित कर दिया, जबकि ललन यादव और बबन यादव को हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)