लखनऊ: राज्य के शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के प्रयासों से भारत सरकार ने छठ पर्व (Chhath) पर उत्तर प्रदेश समेत पूर्वांचल को बड़ा तोहफा दिया है। भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के से मुलाकात की। शर्मा के पत्र का संज्ञान लेते हुए और उनके अनुरोध पर मऊ से मुम्बई के लिए एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन स्वीकृत की गई है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने मंत्री शर्मा को फोन पर दी।
नई ट्रेन चलाने का किया था अनुरोध
लोक आस्था के इस महापर्व छठ पूजा पर भारत सरकार द्वारा मऊ से मुम्बई तक एक नई साप्ताहिक ट्रेन की मंजूरी पूर्वाचल सहित उत्तर प्रदेश के लिए किसी सौगात से कम नहीं है, जिसके लिए प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को तहे दिल से धन्यवाद दिया है।
मंत्री शर्मा ने भारत सरकार के रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर मऊ, आज़मगढ़, शाहगंज, मुम्बई से वाया प्रयागराज, कानपुर होते हुए नई ट्रेनें संचालित करने का अनुरोध किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जो जिले हैं मऊ-शाहगंज-मुम्बई के रास्ते संचालित की जायेगी। गोदान एक्सप्रेस प्रयागराज-कानपुर रेल खंड पर मुंबई तक चलने वाली एकमात्र ट्रेन है। मऊ जिले के भ्रमण के दौरान आम जनता के संज्ञान में यह बात लायी गयी कि यह ट्रेन मऊ से मुम्बई तक चलती है
यह प्रयागराज, कानपुर, आगरा, कोटा, रतलाम, सूरत होते हुए जाती है। इस ट्रेन में लोगों को जगह नहीं मिलती और काफी भीड़ हो जाती है। इसलिए इस रूट पर एक नई ट्रेन के संचालन की आवश्यकता है, जिसका संज्ञान लेते हुए भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने मऊ से मुंबई के लिए एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी दे दी है। जिसकी जानकारी खुद केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने मंत्री ए के को फोन करके दी। शर्मा को दे दिया।
22 नवंबर को मऊ से होगा वर्चुअल उद्घाटन
मंत्री शर्मा ने कहा कि उनके अनुरोध पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार 22 नवंबर को इस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जिसके हम सभी पूर्वाचलवासी साक्षी बनेंगे। यह नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन मऊ से चलकर मुहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयाग राज होते हुए मुंबई तक जाएगी।
मंत्री शर्मा ने छठ के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश सहित पूर्वांचल को दिये गये तोहफे के लिए भारत के महामहिम राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। रेल मंत्री को हृदय से धन्यवाद दिया और प्रदेशवासियों को बधाई दी। मंत्री शर्मा ने कहा कि यह नयी ट्रेन पूर्वाचल के विकास को और गति देगी। रेल सेवा शुरू होने से यात्री सुविधा के साथ-साथ मऊ और पूर्वांचल से कपड़ा, कृषि उत्पाद, खाद्य एवं अन्य सामग्रियों का परिवहन भी आसान हो जाएगा, जिससे व्यापार और उद्योग में सुधार होगा।
यह भी पढ़ेंः-Chhath Pooja in Nepal: नेपाल में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व, राष्ट्रपति ने भी दिया अर्घ्य
रेलवे सेवाएँ एक समय में बड़ी मात्रा में माल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचा सकती हैं, जिससे बाज़ार में माल की उपलब्धता में सुधार होगा। यह ट्रेन न सिर्फ सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगी बल्कि पर्यावरण को भी फायदा पहुंचाएगी। रेलवे परिवहन पर्यावरण के लिए अच्छा है क्योंकि यह परिवहन के अन्य साधनों की तुलना में कम प्रदूषण और ऊर्जा की खपत करता है। इस ट्रेन से कर्मचारियों, व्यापारियों और किसानों को विशेष लाभ मिलेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)