उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

रिश्तों का कत्लः प्रॉपर्टी के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकुओं से गोद डाला

murder-gaziyabad-1

गाजियाबादः दिल्ली से सटे साहिबाबाद के शाहीदनगर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां भाई ने भाई की चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करके नृशंस हत्या (brother killed) कर दी। हालांकि भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदि है। हत्या का कारण प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने हत्यारे भाई को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वह चाकू भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने अपने सगे भाई को मौत के घाट उतारा था।

ये भी पढ़ें..WWC 2022: नो-बॉल ने तोड़ा भारत के विश्व कप का सपना, आखिरी गेंद पर अफ्रीका ने मारी बाजी

साहिबाबाद थाना प्रभारी नागेन्द्र चौबे ने बताया कि शहीद नगर में बंगाली होटल के पास सुलेमान व उसका छोटा भाई अमन रहते हैं। लंबे समय से दोनों के बीच प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा था। सुलेमान मजदूरी करता था जबकि आमान नशे का आदी है और आवारा किस्म का युवक है। उसने रविवार सुबह घर में सो रहे सुलेमान पर चाकुओं से ताबड़तोड़ से वार किया। जिससे सुलेमान की मौके पर ही मौत (brother killed) हो गई। सुलेमान की उम्र 25 साल है। उसके शरीर पर चाकुओं के 12 जख्म हैं। जबकि अमानुष से छोटा है। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले वाले मौके पर इकट्ठा हो गए और आमान को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से शहीद नगर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक सुलेमान की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे ने बताया कि शहीद नगर के लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को चाकुओं से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में 28 वर्षीय सलमान को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित (brother killed) कर दिया। फिलहाल सलमान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी अमान को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ करते हुए आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)