JP Nadda Ghaziabad tour: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को गाजियाबाद में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान शुरुवात की। श्री नड्डा कुपवाड़ा में शहीद हुए मेजर मोहित शर्मा के आवास पर मिट्टी लेने पहुंचे और कलश में मिट्टी ली। मेजर मोहित शर्मा के पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा और माता सुशीला शर्मा ने अपने घर की मिट्टी को कलश में रखा। इस मौके पर उन्होंने आसपास के भवनों से भी मिट्टी ली और अभियान की शुरुआत की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने राजेन्द्र नगर स्थित अमृत वाटिका में पौधरोपण भी किया।
इसके बाद जेपी नड्डा ने बीजेपी समर्थकों को कृष्णा कृष्ण इंजीनियरिंग मोहन नगर सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने गठबंधन में शामिल लोगों को परिवारवादी बताया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इन लोगों को देश हित से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि ये लोग अपने परिवार को बचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि कल मुंबई में कुछ लोग इकट्ठा हुए थे। ये सभी परिवारवादी हैं।
ये भी पढ़ें..CM धामी ने लॉन्च किया ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का लोगो और वेबसाइट, बोले-यह बड़ा अवसर
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड
राजनीति