प्रदेश हरियाणा

अधिक अंक लाने का मतलब सफल इंसान बनने की कुंजी नहीं

OP SINGH

फरीदाबादः फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने अपने कार्यालय सेक्टर 21सी में मीटिंग के दौरान टीनएजर्स को आने वाली कुछ प्राथमिक समस्याओं के बारे में जाना। बैठक में पुलिस कमिश्नर के साथ एसीपी आदर्श दीप सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य भारद्वाज, अभिकांश ऑफिस में मौजूद थे, जबकि हेयती मेहरा, ऋषभ और सोसायटी के कुछ सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

सबसे पहले छात्रों ने पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाए गए एंटी बुलिंग कैंपेन पर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद किया और बताया कि इस पहल से उन्हें उनके जीवन की बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करने का हौसला प्राप्त हुआ है और हमारे भविष्य के लिए एक नई उम्मीद की किरण जागृत हुई है। पुलिस कमिश्नर ने इस बैठक में छात्रों के शैक्षणिक जीवन के बारे में बातचीत की और श्री सिंह ने कहा कि ज्यादा अंक हमेशा सफलता की या कम अंक असफलता की कुंजी नही होता, 'ज्यादा अंको को सफलता का पैमाना नही माने, बच्चों द्वारा अधिक नम्बर लाने से यह नही कहा जा सकता की वह अपने जीवन में बहुत सफल इंसान बन सकता है बच्चों के शैक्षणिक जीवन में माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

बच्चों के भविष्य को संवारने में माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन करें ना कि अपने विचार उनपर थोपे, जिनसे उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़े और आगे जाकर उनके भविष्य में कठिनाइयां उत्पन्न हों इस बैठक में छात्रों ने अपने विद्यार्थी जीवन में आने वाली समस्याओं के बारे में वार्तालाप करते हुए बताया कि उन्हें अपने जीवन में किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंः-दहेज की मांग से तंग विवाहिता ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

छात्रों ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से जीवन को सही दिशा में ले जाने के मूल मंत्र भी प्राप्त किए। सिंह ने आगे बताया कि माता-पिता को अपने बच्चों की भावनाओं को समझना चाहिए और जानना चाहिए कि उनके बच्चे अपने जीवन में क्या बनना चाहते हैं। उन्हें अपने बच्चों के जीवन के लक्ष्य निर्धारण में उनका सहयोग करना चाहिए और उन्हें उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।