
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल और सीएम केजरीवाल के बीच कई दिनों से चल रहे टकराव पर बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जितना शिक्षकों को फिनलैंड की यात्रा पर भेजने के लिए लड़ रहे हैं, अगर उन्होंने दिल्ली के दूसरे मुद्दों पर जोर देकर लड़ाई लड़ी होती तो दिल्ली की तस्वीर कुछ और होती।
ये भी पढ़ें..IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों के तूफान में उड़े कीवी बल्लेबाज, ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में दिल्ली नीड्स ऑनेस्टी के साथ लिखा कि अगर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के प्रदूषण में सुधार किया, तो जन लोकपाल, लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराना, यमुना की सफाई और अस्पतालों को बेहतर बनाने के प्रयास किए, दोनों तस्वीर और दिल्ली की किस्मत अब तक बदल चुकी होती।
लेकिन केजरीवाल दिल्ली की जनता की समस्याओं पर काम करने के बजाय उपराज्यपाल से भिड़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता के हितों की कोई चिंता नहीं है। बल्कि वह हर हाल में खुद को एलजी से बड़ा दिखाना चाहते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी के बीच कई दिनों से तनातनी चल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)