
गंभीर-कोहली पर लगा भारी जुर्माना
फिलहाल IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए गंभीर-कोहली (kohli gambhir clash) पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। विराट कोहली और गौतम गंभीर ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा लखनऊ के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।ऐसे शुरु हुआ विवाद
दरअसल मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम खेले गए मैच में बेंगलुरु ने लखनऊ को उसी के घर में 18 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे। इसी दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि अमित मिश्रा और फाफ डु प्लेसिस समेत अन्य खिलाड़ियों और स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बहस का वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।बता दें कि इस झगड़े की शुरुआत अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक से हुई। नवीन जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने कोहली से कुछ कहा। जिसके बाद अमित मिश्रा और अंपायर ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। मैच के बाद नवीन ने कोहली से हाथ मिलाते हुए फिर से कुछ कहा, जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल नवीन को कोहली से दूर ले गए। इसके बाद कोहली लखनऊ के मेयर्स से बात-जीत कर रहे थे। इसी बीच गंभीर ने मेयर्स को बुलाकर अलग ले गए। जाते-जाते गंभीर कुछ कह रहे थे। इसके बाद कोहली ने इशारा करके गंभीर को पास बुलाया। जब गंभीर को बता रहे थे कि वास्तव में क्या हुआ, जिसके बाद दोनों के बीच तकरार और बहसबाजी शुरू हो गई। फिर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इसी बीच कोहली ने विजय दहिया पर भी गुस्सा दिखाया।Everything after handshake here: Virat Kohli vs Gautam Gambhir
BIGGEST RIVALRY IN CRICKET Entertainment into 100#RCBVSLSG #ViratKohli pic.twitter.com/8SxxSKRByn — aqqu who (@aq30__) May 1, 2023
