फीचर्ड बिजनेस

Adani Share: चुनाव परिणामों के बाद रॉकेट बने अडानी शेयर... एक झटके में निवेशक हुए मालामाल

Adani Share
Adani-Share Adani Share , नई दिल्लीः रविवार को चार राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद सोमवार घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। एक तरफ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 954 अंक उछल गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 334 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। जानकार पहले से ही उम्मीद जता रहे थे कि तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत का असर शेयर बाजार में बढ़त के तौर पर देखने को मिल सकता है।

अडानी के शेयर बने रॉकेट

दरअसल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत से शेयर बाजार का सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा चढ़ गया। इस दौरान Adani Enterprises के शेयर में 10% की बढ़ोतरी हुई, जबकि Adani Green Energy के शेयर में 15% की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) लार्सन एंड टुब्रो, कोल इंडिया और एनटीपीसी के शेयर 6.48 फीसदी से 2.96 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती में सबसे ज्यादा तेजी Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में दिखाई दी, जो 7.04 फीसदी या 166.30 रुपये की तूफानी तेजी के साथ 2,529.00 पर पहुंच गए थे। ये भी पढ़ें..Gautam Adani share price: एक साल में 50 फीसदी तक गिरे अडानी ग्रुप के शेयर ! जानें शेयर्स की कीमत

सेंसेक्स 68000 के पार

वहीं, अगर बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो यह इंडेक्स 882.38 अंक यानी 1.31 फीसदी की उछाल के साथ 68,363.57 के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही करीब 2,194 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 259 शेयर लाल निशान पर खुले, जबकि 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। शेयर बाजार में महज 10 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछल गया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स इंडेक्स 1,032.75 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 68,513.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 274.55 अंक की बढ़त के साथ 20,542.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)