नई दिल्लीः दुनियाभर के अरबपतियों में बड़ा फेरबदल हुआ है। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी (Gautam Adani) दुनिया के अमीर सख्स की सूची में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। अडानी को अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने उन्हें तीसरे पायदान से नीचे धकेल दिया है। अडाणी की नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर और जेफ बेजोस की नेटवर्थ बढ़कर 121 बिलियन डॉलर हो गई। वहीं 188 बिलियन डॉलर के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर सख्स हैं।
ये भी पढ़ें..पूर्व PM इमरान खान के करीबी नेता फवाद चौधरी गिरफ्तार, चुनाव आयोग को धमकी देने का आरोप
दरअसल ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स 500 सबसे धनी लोगों की रैंकिंग दैनिक आधार पर तैयार करता है। न्यूयॉर्क में हर कारोबारी दिन की समाप्ति पर आंकड़े अपडेट किए जाते हैं। इस इंडेक्स में भारतीय बिजनेस मैच गौमत अडानी (Gautam Adani) चौथे पायदान पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक उन्हें जेफ बेजोस ने तीसरे पायदान से नीचे धकेल दिया है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा जारी कि गई सूची के मुताबिक गौतम अडाणी की नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर और जेफ बेजोस की नेटवर्थ बढ़कर 121 बिलियन डॉलर हो गई। जबकि 188 बिलियन डॉलर के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर सख्स हैं। शीर्ष तीन अरबपतियों में अमेजन के जेफ बेजोस से ऊपर टेस्ला स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क और लुइस विटन के बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। अडानी दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों में एकमात्र भारतीय हैं क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 83.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडाणी को पिछले 24 घंटों में संपत्ति के शुद्ध मूल्यांकन में 872 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। 83.9 बिलियन डॉलर के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में 12वें स्थान पर काबिज हैं । पिछ्ले हफ्ते मार्केट कैप के हिसाब से अंबानी टॉप 10 से बाहर हो गए थे। उनकी संपत्ति भी 85 बिलियन डॉलर पर आ गई थी। अब इसमें और भी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में उनकी संपत्ति 838 मिलियन कम हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)