फीचर्ड दिल्ली क्राइम

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट ने 7 दिनों की NIA हिरासत में भेजा, जानें वजह

Lawrence Bishnoi
Lawrence Bishnoi नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के के न्यायाधीश ने NIA से हिरासत की अवधि समाप्त होने पर सबूत पेश करने को कहा है। दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खालिस्तानी कनेक्शन के आरोप में एनआईए (NIA) ने को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उसे पंजाब के बठिंडा जेल से दिल्ली लाया गया और आज (18 अप्रैल) पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई पर आरोप है कि उसके तार खालिस्तानी समर्थक रिन्दा और लांडा से जुड़े हुए हैं। एनआईए ने बिश्नोई को पिछले साल दर्ज एक मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए सोमवार को पंजाब से दिल्ली लाकर अदालत में पेश किया था। जहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत ने अधिकारियों को बिश्नोई को मंगलवार को पेश करने का निर्देश दिया था। फिलहाल बिश्नोई पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद है। बता दें कि दिल्ली की पाटियाला हाउस कोर्ट ने 11 अप्रैल को एनआईए द्वारा राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने, राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में बिश्नोई को पेश करने के लिए पेशी वारंट जारी किया था। उपरोक्त मामला एनआईए अदालत के समक्ष लंबित है। चार्जशीट पहले ही दाखिल की जा चुकी है। उन्हें अन्य आपराधिक मामलों में भी नामजद किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)