नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को एक रात तिहाड़ जेल में रखने और कल यानी 18 अप्रैल को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में भी आरोपित है। इसके अलावा उस पर पंजाब के एक होटल मालिक को धमकाने का आरोप है। इस मामले में वो मुक्तसर साहिब की जेल में बंद था, जहां से उसे लाया गया है।
दरअसल, बिश्नोई को एनआईए के एक मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाना था। इस पर प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज धर्मेश शर्मा को सूचित किया गया कि बिश्नोई को पंजाब से दिल्ली लाया जा रहा है और उसे कोर्ट के खुले रहने तक पेश करना संभव नहीं है। उसके बाद कोर्ट ने बिश्नोई को आज तिहाड़ जेल में रखने का आदेश दिया। कोर्ट ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि लॉरेंस बिश्नोई हाई रिस्क वाला है, इसलिए उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
पटियाला हाउस कोर्ट ने 11 अप्रैल को एनआईए के एक मामले में बिश्नोई के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। एनआईए ने बिश्नोई के खिलाफ यूएपीए की धारा 17, 18, 18बी और 38 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में एनआईए चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। एनआईए के मुताबिक बिश्नोई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई जब दिल्ली की तिहाड़ जेल में था, उस समय वह जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था, अब उसका उपयोग आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का एक सदस्य तिहाड़ जेल में कर रहा है। बिश्नोई और उसके गैंग के सदस्यों के बीच हुई बातचीत इंटरसेप्ट किए गए हैं। लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के बाकी सदस्यों के खिलाफ दिल्ली में मकोका के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)