देश फीचर्ड फोटो

Ganeshotsav 2023: चंद्रयान-3, जी-20 समिट तो वंदे भारत.. गणेशोत्सव में इन पंडालों की रही धूम

Ganeshotsav 2023: Chandrayaan-3, G-20 Summit, Vande Bharat... These pandals were a blast during Ganeshotsav.
[caption id="attachment_733698" align="alignnone" width="700"]Lord-Ganesha-is-placed-on-a-pandal-designed-on-the-theme-of-Chandrayaan-3-ahead-of-the-Ganeshotsav कोलकाता में 'चंद्रयान-3' की थीम पर बनाए गए पंडाल में भगवान गणेश को विराजमान किया गया है[/caption] नई दिल्लीः गणपति बप्पा मोरया.. जय गणेशा देवा.. गानों की स्वरलहरी से घरों से लेकर गलियां गुंजायमान हो रही हैं। गणेश चतुर्थी के साथ ही गणेशोत्सव (Ganeshotsav 2023) शुरू हो चुका है। विघ्नहर्ता पधार चुके हैं और लोग उनकी पूजा-अर्चना में रमे हुए हैं। देशभर में गणेशोत्सव (Ganeshotsav 2023) की धूम है। पंडालों और घरों में गणपति की स्थापना हो चुकी है, वहीं कुछ स्थानों पर डेढ़ दिन की पूजा के बाद बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन भी हो चुका है। इस दौरान कुछ पंडाल काफी चर्चा में रहे। कुछ पंडालों में चंद्रयान 3 व जी-20 समिट का स्वरूप भी बनाया गया। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं। आइए आपको दिखाते हैं देशभर की कुछ चुनिंदा गणपति पंडालों (Ganeshotsav 2023) की खूबसूरत तस्वीरें-

भुवनेश्वर के एक पंडाल में चंद्रयान-3 माॅडल पर बना पंडाल 

  chandrayaan-3-theme-pandal-in-Bhubaneshwar भुवनेश्वर में एक पंडाल को चंद्रयान 3 का स्वरूप दिया गया। यहां कई श्रद्धालुओं ने बप्पा की पूजा की।

भुवनेश्वर के एक पंडाल में जी20 समिट की थीम पर बना पंडाल

Devotees-visit-the-G20-Summit-themed-Ganesh-pandal-to-offer-prayers भुवनेश्वर में जी20 समिट की थीम पर पंडाल बनाया गया। यह पंडाल यहां आकर्षण का केंद्र रहा।

मुंबई के एक पंडाल में वंदे भारत ट्रेन के माॅडल पर सजा पंडाल

-A-man-offers-prayers-to-Lord-Ganesh-in-a-model-of-Vande-Bharat-express मुंबई में गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस के मॉडल में भगवान गणेश की पूजा की ये भी पढ़ें..अंबानी के घर गणपति के दर्शन को पहुंचे बॉलीवुड सितारे, तस्वीरें वायरल

चेन्नई के एक पंडाल में वेट्टी वेरू से बनी 42 फीट ऊंची मूर्ति 

-A-man-offers-prayers-to-Lord-Ganesh-in-a-model-of-Vande-Bharat-express 1250 किलोग्राम वेट्टी वेरू से बनी भगवान गणेश की 42 फीट ऊंची मूर्ति चेन्नई के एक पंडाल में रखी गई है

भुवनेश्वर के एक पंडाल में अन्न से बनी बप्पा की भव्य प्रतिमा

An-idol-of-Lord-Ganesha-made-with-food-grains-is-installed-at-a-pandal भुवनेश्वर के एक पंडाल में अनाज से बनी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है

चेन्नई के एक पंडाल में गोल्डन फाॅयल से बनाई विशाल प्रतिमा

Devotees-offer-prayers-in-front-of-the-37-feet-tall-idol-of-Lord-Ganesha-made सुनहरी पन्नी से भगवान गणेश की 37 फीट ऊंची मूर्ति भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)