Gadar 2: सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है।
इस बीच संसद भवन की नई बिल्डिंग में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। यह फिल्म संसद भवन के सदस्यों के लिए आज 25 अगस्त से तीन दिनों तक दिखाई जाएगी। इस फिल्म के रोजाना 5 शो दिखाए जाएंगे. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संसद भवन में Gadar 2 की स्क्रीनिंग में शामिल हो सकते है।
गदर 2 ने तोड़े कई रिकॉर्ड
Gadar 2 में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य किरदार में हैं। फिल्म ने भारत में अब तक 410 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है इस तरह फिल्म ने दुनियाभर में 522 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। कमाई के मामले में फिल्म ने पहले दिन 'दंगल' और 'केजीएफ' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये भी पढ़ें..चांद पर तिरंगा लहराकर भारत ने दिखाया अपना सामर्थ्य, PM मोदी ने ग्रीस में गिनाई हिन्दुस्तान की उपलब्धियांView this post on Instagram