G20 Summit Delhi: दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन का आज से आगाज हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, चीन के पीएम ली कियांग, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत विश्व के तमाम नेता प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने सभी विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। हालांकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का अभी भारत पहुंचना बाकी है। वो दोपहर 12:35 बजे एयरफोर्स स्टेशन पालम पहुंचेंगे।
आज से दुनिया की महाशक्तियां अगले दो दिनों तक दिल्ली में महामंथन करेंगी। जी20 की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से शुरु हुई। बैठक का पहला सत्र सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और फिर दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 4:45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू दुनिया भर के जी20 नेताओं को रात्रिभोज देंगे। खास बात यह है कि पीएम मोदी ब्रिटेन, जापान और इटली के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
ये भी पढ़ें..G20 Summit 2023: भारत मंडपम में पहुंचे चीनी PM समेत तमाम नेता, पीएम मोदी ने किया स्वागत
मोरक्को में आए भूकंप पर पीएम मोदी ने जताया दुख
जी20 शिखर सम्मेलन में अपने उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने सबसे पहले मोरक्को में आए भूकंप पर दुख जताया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ढाई हजार साल पहले भारत की धरती ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया था कि मानवता का कल्याण और सुख सदैव सुनिश्चित होना चाहिए। इस संदेश को याद करके G20 की शुरुआत करें। यह वह समय है जब सदियों पुरानी चुनौतियाँ हमसे नये समाधान की मांग कर रही हैं।
जी20 में दुनिया के ये नेता कर रहे शिरकत
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा
तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो
फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज
कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी
ओमान के उप प्रधानमंत्री सैय्यद फहद बिन महमूद अल सैद

गौरतलब है कि दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह G20 आज दिल्ली में शुरू हो गया है। भारत की अध्यक्षता में जी-20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) के आयोजन, जिस पर दुनिया की नजर है, ने पूरे विश्व में भारत का विश्व नेता के रूप में रुतबा बढ़ाया है। जी20 सम्मेलन के माध्यम से भारत ने पूरी दुनिया को एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का वसुधैव कुटुंबकम का मंत्र दिया है, जिसका दुनिया की महाशक्तियां खुले दिल से स्वागत कर रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)