प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

अजंता-एलोरा गुफाओं व प्रमुख औद्योगिक केंद्रों का दौरा करेंगे जी20 प्रतिनिधि

7fd32cbb3b4a4dcbe2d367b55a91d5a8_compressed

औरंगाबाद: जी20 देशों के लगभग 500 प्रतिनिधि अगले साल फरवरी में विश्व प्रसिद्ध अजंता-एलोरा गुफाओं, एक औद्योगिक केंद्र और अन्य प्रसिद्ध स्थलों का दौरा करेंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। भारत के 1 दिसंबर से एक साल के लिए जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के दो महीने बाद यह दौरा होगा।

ये भी पढ़ें..पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद हवाओं ने बदली दिशाएं, अब मैदानी...

जी20 देशों में भारत, रूस, अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, अर्जेटीना, ब्राजील, यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, तुर्की, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, चीन, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ शामिल हैं। एक बयान के अनुसार, 13 फरवरी को दो दिनों के लिए यहां पहुंचने के बाद, प्रतिनिधियों का दौलताबाद किले के अलावा औरंगाबाद के आसपास के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों का भी दौरा करने का कार्यक्रम है।

डिविजनल कमिश्नर सुनील केंद्रेकर ने विशाल प्रतिनिधिमंडल के आगामी दौरे की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने प्रतिनिधियों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए हैं क्योंकि इससे ग्लोबल अरेना पर औरंगाबाद और देश की छवि को बढ़ावा मिलेगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…