प्रदेश हरियाणा

नगर निगम ने बनाई डंपिंग साइट, ग्रामीणों में रोष

20220605132L

फरीदाबाद: नगर निगम ने शहर के कूड़े को डालने के लिए ग्राम सोतई ही में 28 एकड़ जमीन में डंपिंग साइट बनाने की योजना तैयार की है। इससे सोतई व आसपास के गांवों के ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी है। गौरतलब है कि शहर से रोजाना 1000 टन कचरा बंधवाडी डंपिंग साइड में ले जाया जाता है। अब वहां पर कचरा डालने से एनजीटी ने मना किया है। शहर के कचरा को डालने के लिए नगर निगम के क्षेत्र में शामिल हुए गांव सोतई में कचरा डालने के लिए साइड तैयार की जा रही है।

एनजीटी के आदेश पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पदम भूषण व अन्य अधिकारियों की टीम भी दौरा कर चुकी है। जल्दी ही यहां पर जमीन की चाहरदीवारी करने और यूनिट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां पर रोजाना 2000 टन कचरा लाए जाने की उम्मीद है। डंपिंग साइट बनाने की खबर सुनकर ग्रामीणों में काफी रोष है और जल्दी ही इसके विरोध पंचायतों का आयोजन शुरू होगा। वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य अवतार सारंग का कहना है कि गांव सोतई में डंपिंग साइट बनाए जाने का पूरी तरह से विरोध किया जाएगा। क्योंकि यहां पर नजदीक ही आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र है। इससे क्षेत्र का प्रदूषण और बढ़ जाएगा। जल्दी ही इस मामले में पंचायत बुलाई जाएगी।

श्याम सिंह चंदावली का कहना है कि पहले नगर निगम मिर्जापुर और सिही के पास डंपिंग साइट बनाने जा रहा था। वहां पर लोगों ने विरोध किया, तो सोतई ही में बना रहे हैं, लेकिन यहां पर भी निगम की योजना को सफल नहीं होने दिया जाएगा। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पदमभूषण का कहना है कि हमने गांव सोतई में अलग-अलग तीन साइट देखी है। अब कौन सी साइट पर डंपिंग साइट को बनाया जाएगा, यह तय करना है। अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)