मुंबई: पालघर जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2076.96 हेक्टेयर में फलदार और फूलों के पेड़ लगाए गए हैं। जैसे-जैसे जिले में फल-फूल का क्षेत्र प्रतिवर्ष बढ़ रहा है, किसानों और आदिवासियों के जीवन में आर्थिक प्रगति का खेती रास्ता खोल रही है। वहीं, जिले से फलों और फूलों का निर्यात भी लगातार बढ़ रहा है। इससे पालघर जिले को दोहरा लाभ मिल रहा है। जिले में आम की खेती का क्षेत्रफल 1400.97 एकड़ है। आम की सबसे ज्यादा खेती पालघर और डहाणू तलासरी और वाडा तालुका में की गई है, जबकि काजू की खेती का क्षेत्रफल 488.20 हेक्टेयर है और इसकी खेती दो तालुकों जव्हार, मोखाडा में की गई है।
जिले में चना की खेती का क्षेत्रफल 54.82 हेक्टेयर है और सबसे बड़ा क्षेत्र दहानू तालुका में है, जबकि जिले में 11 हेक्टेयर में नारियल की खेती होती है।राज्य में सबसे अधिक उपज देने वाली और उत्कृष्ट टिकाऊपन और स्वाद वाली जांभल को इस वर्ष 28 सेक्टरों में लगाया गया है। अकेले पालघर तालुका में 20.6 हेक्टेयर क्षेत्र और वसई तालुका में 4.8 हेक्टेयर क्षेत्र में इसे लगाया गया है। इस वर्ष यहां केले की खेती का प्रसिद्ध क्षेत्र 24.46 हेक्टेयर है और सबसे अधिक क्षेत्रफल पालघर तालुका में 21.66 हेक्टेयर है।जिले में नींबू की खेती का क्षेत्रफल दो हेक्टेयर है, जिसमें से 1.8 हेक्टेयर पालघर तालुका में है,साथ ही, जिले में शेवागा की खेती का क्षेत्रफल 4.45 हेक्टेयर है, जिसमें से अकेले पालघर तालुका में 3.70 एकड़ में खेती की जाती है।
ये भी पढ़े..MP के किसानों ने दिल्ली में भरी हुंकार, कड़ाके की ठंड...
जिले में 2.8 हेक्टेयर क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं स्वादिष्ट सीताफल का वृक्ष लगाया गया है, जिनमें से अधिकांश पालघर तालुका में लगाया गया है।पालघर जिला बनने के पूर्व से ही जिले में मोगरा फूल की खेती बडी मात्रा में की जाती रही है,जिले के मोगरा फूल प्रतिदिन भारी मात्रा में मुंबई,ठाणे, नासिक व नवी मुंबई के थोक बाजारों में भेजे जाते हैं।इस वर्ष भी जिले में 55.0 हेक्टेयर क्षेत्र में मोगरा लगाया गया है। वाडा तालुका में 25.25 हेक्टेयर, विक्रमगढ़ तालुका में 14.25 हेक्टेयर और पालघर तालुका में 8.70 एकड़ मोगरा लगाया गया है।जिले में गुलाब का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए इस वर्ष 2.7 हेक्टेयर क्षेत्र में रोपा गया है, जिसमें से 1.9 हेक्टेयर क्षेत्र को वसई तालुक में लाया गया है और 1.70 एकड़ क्षेत्र में सूरजमुखी भी लगाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)