फीचर्ड फोटो मनोरंजन

PHOTOS: यामी गौतम से लेकर नेहा कक्कड़ तक, इन अभिनेत्रियों ने पहली बार मनाया करवा चौथ

neha-3

नई दिल्लीः देशभर में रविवार को करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूमधाम मनाया गया। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं ने उपवास रख कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। इस खास दिन पर बॉलीवुड सितारों ने भी पूरे उत्साह के साथ मनाया।

ये भी पढ़ें..Ind Vs Pak: जीत के बाद बाबर आज़म के पिता नहीं रोक पाए अपने आंसू, वायरल हुआ Video

इस बार ऐसी कई बॉलीवुड और टीवी जोड़ियां हैं जिन्होंने अपना पहला करवचौथ मनाया है। सिंगर नेहा कक्कड़, वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल, यामी गौतम, सोनम कपूर की बहन रेया कपूर और दिया मिर्ज़ा जैसे सितारों ने पहली बार करवा चौथ मनाया।

अभिनेत्री यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से इस साल 4 जून को शादी की थी। यामी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी शादी की जानकारी दी थी। शादी के बाद यामी गौतम का यह पहला करवा चौथ है। इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी अपना पहला करवा चौथ मनाया। नेहा और रोहनप्रीत की शादी 24 अक्टूबर को हुई थी,संयोग तो देखिए जिस दिन शादी हुई थी उसी दिन पहला करवा चौथ पड़ा।

फोटोग्राफर वरिंद्र चावला ने इंस्टाग्राम पर नेहा और रोहनप्रीत की करवा चौथ की तस्वीर को पोस्ट किया है। वहीं नताशा दलाल-वरुण धवन नताशा दलाल और वरुण धवन की इसी साल 24 जनवरी को शादी हुई है।

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के पहले करवा चौथ की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। इसके अलावा कई सितारों ने अपने पहले करवा चौथ की खुबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)